नई दिल्ली। कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का साथ मिला है. उन्होंने कहा है कि एथलीट्स को इस तरह सड़कों पर न्याय की मांग करते हुए देखना दुख की बात है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
बता दें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवान एक बार फिर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर पर बैठ गए हैं. धरना प्रदर्शन में शामिल बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने अध्यक्ष पर महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
He think he Christopher Columbus pic.twitter.com/dRRoghJzjS
— Lance???????? (@Bornakang) April 27, 2023
Facebook Comments
